बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष नायक ने मंडलायुक्त को शनिवार को ज्ञापन दिया और सीएमएसडी स्टोर में रखी स्वास्थ्य सामग्री में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएमओ कार्यालय में संचालित स्टोर में जनता के लिए स्वास्थ्य किट्स, कंज्यूमेबल, डायग्नोस्टिक सामग्री रखी है। इसे चोरी-छिपे बाजार में बेंचा जा रहा है। वहां तैनात चीफ फार्मासिस्ट को जो वेंडर शराब व मनमाना कमशीन देता है, उसी को सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। बाकी वेंडरों को परेशान किया जाता है। उन्होंने मामले की जांच कराकर चीफ फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने फार्मासिस्ट पर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति इकट्ठा करने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...