जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- स्वास्थ्य सहिया से क्लेम रिपोर्ट जमा लिया नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत डाभाकेन्द्र गांव में रविवार को स्वास्थ्य सहिया की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी कुसूम देवी ने किया। इस बैठक में सहिया साथी कुसूम देवी ने बैठक में स्वास्थ्य सहिया से क्लेम रिपोर्ट जमा लिया। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य सहिया को एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत गृह भ्रमण कर नवजात शिशु का देखभाल करने,गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच करवाने, ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देकर परिवार नियोजन का विधि अपनाने को लेकर उन्हें प्रेरित करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर फूल कुमारी देवी, कजरी देवी, तकरीबन बीबी, सुमीता देवी, अंजली देवी, यशोदा देवी, सुलोचना देवी, असमुन बीबी आदि स्वास्थ्य सहिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...