दुमका, नवम्बर 27 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह गांव में स्वास्थ्य सहिया की चयन को लेकर बुधवार को ग्राम सभा बैठक बुलाई गई। जिसमें ग्राम सभा बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दूरबीन मुर्मू ने किया। इस बैठक में स्वास्थ्य सहिया के पद पर तीन अभ्यर्थी एनी एलिना हांसदा, मेरीनीला सोरेन एवं मकू हेंब्रम ने आवेदन दिए। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में उच्च योग्यता एवं अधिक उम्र वाली एनी एलिना हांसदा को सर्वसम्मति से स्वास्थ्य सहिया पद के लिए चयन किया गया। चयनित की गई स्वास्थ्य सहिया 38 वर्षीय एनी एलिना हांसदा बीए पास योग्यता है। इस अवसर पर ग्राम सभा बैठक में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य जोगन टुडू, सेविका एलिना हांसदा, पोषण सखी मीना मुर्मू, सहिया साथी सोना मति टुडू, बीटीटी संजय कुम...