नोएडा, जून 3 -- नोएडा। सेक्टर-12 में स्थित सूर्या संस्थान परिसर में पीएचडी फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित हुए स्वास्थ्य संरक्षण केन्द्र का शुभारंभ सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया। यहां पर अल्प आय वर्ग के नागरिकों को फिजिशियन, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा एवं अस्थि चिकित्सा का निशुल्क उपचार मिलेगा। इसमें सूर्या संस्थान का भी सहयोग रहेगा। सांसद ने इसके लिए संस्था को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से लोगों को इसका खासा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुराधा गौतम, सूर्या संस्थान संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री शीला झुनझुनवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. दया प्रकाष सिन्हा, उपाध्यक्ष, डॉ. रामशरण गौड़, मंत्री देवेन्द्र मितल, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हि...