गिरडीह, अगस्त 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि। नगरी उप स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य संबंधी उपकरण बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, कमर बेल्ट, नी-कैप तथा महिलाओं व युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस दौरान आयुष डॉक्टर मनोज महतो ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाई दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी पहल हो रही है। इस दौरान मुखिया जितेंद्र दास, आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवी, पद्मावती देवी, शोभा साव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...