बहराइच, दिसम्बर 23 -- मोतीपुर। विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कारीकोट स्थित नथुनिया बाजार में एसबीआई फाउंडेशन एवं पंख सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। शिविर में बुखार, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, पेट संबंधी रोग, सामान्य कमजोरी, उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉ. अच्युत नाथ, डॉ. सुधीर सिंह ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर राधेश्याम, रंजना, अंकुश, अजय कुमार मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...