बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. पंकज सिंह ने किया। स्वास्थ्य शिविर में बोन मैरो डेंसिटी, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, फिजियोथैरेपी, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच, एचबीवनसी आदि की जांच की गई। परिषद के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर जनहित के कार्य कर रहा है। सचिव डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए उपयोगी है। कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि परिषद का उद्देश्य हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। स्वास्थ्य शिविर में महेंद्र सिंह, विवेक वर्मा, गोपाल त्रिपाठी, अरुण, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, भनीरामका, डॉ. अजीत प्रता...