रांची, सितम्बर 22 -- अड़की, प्रतिनिधि। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के निर्देश पर सोमवार को अड़की प्रखंड के कोचांग पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफल संचालन की देखरेख स्वयं सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और अड़की के बीडीओ गणेश महतो ने की। उल्लेखनीय है कि रविवार को क्षेत्रीय ग्रामसभा की जनसभा में ग्रामीणों ने मंत्री राधा कृष्ण किशोर को बताया था कि कोचांग क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का गंभीर अभाव है। इसके बाद मंत्री ने सभा स्थल से ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि अगले दिन शिविर लगाया जाए। सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि शिविर में कुल 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। जांच के दौरान कोई बड़ी बीमारी का मामला सामने नहीं आया। अधिकांश मरीज सर्दी-खांसी और...