रुडकी, जून 14 -- भागीरथ विकलांग दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को बिंदू खड़क गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर विकलांग लोगों को मुफ्त दवाई वितरित की गई। शिविर में 112 लोगों द्वारा दवाई प्राप्त की गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। ग्राम बिंदु खड़क में भागीरथ विकलांग सेवा संस्थान के संस्थापक डॉक्टर पहल सिंह सैनी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिव्यांग लोगों को जांच करने के बाद निशुल्क दवाई दी गई है। इस अवसर पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने आवश्यक है। इससे गरीब लोगों को मदद मिलती है। शिविर में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, राजेंद्र चौधरी, विकास सैनी, वीरेंद सैनी, दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, शोभाराम, अनिल सैनी, मैनपाल आदि ने भी शिविर में...