हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत नगर निगम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। वहीं नगर निगम परिसर में स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगाए गए। शिविर का शुभारंभ मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया। शिविर में 110 मरीजों की जांच की गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह, डॉ. जलज गौड़, डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. श्रुति भट्ट, डॉ. राहुल बिष्ट, डॉ. रफिया, डॉ. आंशिका अग्रवाल, डॉ. काजल चौहान, डॉ. जॉली कौशल, डॉ. सुधांशु पांडा, डॉ. ऋतु उपाध्याय, आलोक उप्रेती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...