हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरदोई निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों तथा दैवीय आपदाओं के समय उत्कृष्ट सेवा कार्य करती आ रही है, यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने चरक हेल्थकेयर एवं रूरल डेवलपमेंट सोसायटी के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरदोई द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में कुल 108 मरीजों का पंजीकरण हुआ। चरक हॉस्पिटल लखनऊ से आए आंकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. जीशानुद्दीन अहमद, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल यादव और न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार ने मरीजों की जांच कर उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...