अल्मोड़ा, सितम्बर 20 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर धारखोला में स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में लोगों की जांच की गई। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य धन सिंह नायक, पूरन, बलवंत नयाल, डॉ. कमल दुर्गापाल, डॉ. हरि कृष्ण आर्य, डॉ. नेहा मर्तोलिया, गोविंद कुंजवाल, दलेब सिंह, धर्मेंद सिंह, किरण बिष्ट, लीला वर्मा, सुनीता, तुलसी, चंद्रा, आशा रहीं। वहीं, दुर्गानगर और धुरासंग्रोली में लगे शिविर में जिपं सदस्य नवीन बजेठा, जगमोहन शर्मा, कविता फरतयाल, चंद्र शेखर बजेठा, किरन आर्या आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...