बदायूं, दिसम्बर 22 -- म्याऊं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। यहां 23 मरीजों को दवा दी गयी। जिसमें खांसी एवं बुखार के चार मरीजों की मलेरिया एवं बलगम की जांच की गयी। जिसमें कोई भी मरीज मलेरिया एवं टीबी की बीमारी से ग्रस्त नहीं मिला। मेले में खांसी, बुखार, सीने में दर्द, नजला, जुकाम के साथ-साथ खुजली के मरीज दवा लेने आये। अत्यधिक ठंड होने के कारण मेले में कम मरीज आये। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा कार्यकात्रयों को लगने वाले आयुष्मान आरोग्य मेले के बारे में प्रचार-प्रसार करने को कहा है। जिस से जनमानस आरोग्य मेले का लाभ उठा सकें l मेले में डॉ. राजकुमार गंगवार, डॉ. ख़ादिजा खातून, होशियार मियां, आनंद यादव, बृजेश राठौर, उर्वशी, नरेंद्र, रमाकांत उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...