गाज़ियाबाद, फरवरी 4 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित मुलतानीमल मोदी महाविद्यालय में मंगलवार को मेडिकल कमेटी की ओर से स्वास्थ्य शिविरि का आयोजन किया गया। इसमें चतुर्थ श्रणी के कर्मचारियों और एनसीसी के कैडेट की जांच कर उन्हें दवाईयां दी गईं। प्राचार्य दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...