अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भुजपुरा में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य संक्रामक रोगों की पहचान, समय पर उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना रहा। शिविर में कुल 578 लोगों की जांच की गई, जिनमें 107 हैंडहेल्ड एक्सरे, 58 टीबी संदिग्धों के बलगम परीक्षण, 43 एचआईवी जांच, 11 टीकाकरण और 11 मधुमेह जांच शामिल रहीं। साथ ही आठ आयुष्मान कार्ड भी जारी किए गए। संदिग्धों को आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया के लिए चिह्नित किया गया। शिविर संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने किया। तकनीकी पर्यवेक्षण डॉ. सुमित वार्ष्णेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...