लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- बेहजम। ब्लाक बेहजम के प्राथमिक विद्यालय गुलचौरा निःक्षय शिविर का आयोजन किया गया। 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत 85 मरीजों को देखा गया है। उनकी उनकी टीबी, शुगर,ब्लड प्रेशर आदि की जांच हुई है। इस शिविर में आभा आईबी व आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा के निर्देश में डॉ जेडए खान, मनीष श्रीवास्तव, अनिल राज, नीरज काउन्सलर, आशुतोष एलटी, निधि देवी एएनएम, सहना सिद्दीकी एएनएम, अनीता अवस्थी एलएचबी,अनीता भार्गव आशा संगिनी आदि इस कैम्प में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...