कोटद्वार, नवम्बर 26 -- जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था के सौजन्य व महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से मंगलवार दोपहर बाद नगर निगम के वार्ड संख्या 39, पूर्वी झंडीचौड़ में मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 58 मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोटद्वार क्षेत्र में मानसिक रूप से अक्षम बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही थी। इस विषय पर उन्होंने देहरादून में महंत देवेंद्र दास से ऐसे बच्चों की समस्या के मूल कारणों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया था, जिस पर आज शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में श्री महंत इंद्रेश ...