कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। डिलवल गांव में रविवार को केयर पार्टनर्स हार्ट सेंटर मरियमपुर एवं श्री द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सालय काकादेव कानपुर के द्वारा स्व. सुशील कुमार बाजपेई की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र एवं हृदय रोग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मैनेजर डॉ. दिनेश त्रिपाठी की टीम में डॉ. संदीप शर्मा,डॉ. शहजाद, डॉ. पियूष, डॉ. अमित, डॉ. उत्कर्ष मिश्र, डॉ. संजीव वर्मा, एवं नेत्र रोग डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. आकांक्षा तिवारी, आयोजक डॉ. अंकुर बाजपेई, अभिनव बाजपेई, देव बाजपेई आदि लोगों की टीम ने 350 लोगों की ओपीडी की। मुख्य अतिथि के रुप में इंस्पेक्टर महेश कुमार रहे। इस मौके पर महेंद्र वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी मोनू खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...