बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। कार्यालय जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविर में 100 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। आयोजित शिविर में महिला चिकित्सक डा.शबीना के नेतृत्व में टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। शिविर के दौरान कुछ ऐसी गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई जिनमें खून की कमी मिली। डा.शबीना ने बताया कि उच्च रक्तचाप, फीट्स का बड़ा होना, गंभीर एनीमिया और प्लेसेंटा का विकृत होना जैसे कारण उच्च जोखिम गर्भावस्था के लिए जिम्मेदार होते हैं। इससे प्रारंभिक चरण में ही इलाज और परामर्श देकर जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के डा.रफीक, डा.अमित, डा.शशि सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...