नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 90 नई आशा को नियुक्त करेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी। सबसे अधिक 50 की नियुक्ति दादरी में होनी है। स्वास्थ्य विभाग के ज्यादातर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन और सर्वे आदि कार्यों में आशा की अहम भूमिका है। ऐसे में 90 नई आशा की नियुक्त से इसे और भी बेहतर होने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में 590 आशा हैं। नई आशा की नियुक्ति के बाद यह संख्या बढ़कर 680 हो जाएगी। दादरी के अलावा बिसरख में नौ, दनकौर में 25 और जेवर में छह आशा की नियुक्ति होगी। नियुक्ति से संबंधित जानकारी सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग से ली जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...