फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- जनपद के स्वास्थ्य विभाग में ई-फाइलिंग सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में सभी चिकित्सक एवं एएनएम को डाटा बनाने से संबंधित प्रशिक्षित किया। सभी को निर्देश दिए कि वह भविष्य में अभिलेखों के बजाय डाटा पोर्टल के माध्यम से सीएमओ कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को प्रति महीने भेजेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने बताया कि सीएमओ सभागार में प्रथम चरण के दौरान सभी एएनएम को डाटा के संबंध में कई जानकारियां दी। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे सभी चिकित्सकों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में अभिलेखों के बजाय सभी सभी डाटा तैयार किए जाएंगे तथा प्रति महीने डाटा को पोर्टल के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को प्र...