प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। वन महोत्सव व वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के पीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 200 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को सीएचसी परिसर में पौधरोपण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. आरिफ हुसैन की अगुवाई में परिसर में आम, अमरुद, नींबू, नीम, पीपल के पौधे रोपे गए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि बाबा बेलखरनाथ धाम में लगभग 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र व 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिर दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग दो सौ फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान बीपीएम लोकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अभिजीत सिंह, डॉ.महेंद्र प्रताप सिंह, रविशंकर कुशवाहा, बीसीपीएम रेखा सरोज, सुरभि जायसवाल, आरिफ खान, विवेक दुबे, संजय ...