अल्मोड़ा, अक्टूबर 13 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संगठन के पूर्व पदाधिकारियों और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। कहना है कि विभाग की ओर से उन्हें गढ़वाल की तर्ज पर पदोन्नति प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पदोन्नति के लिए छह माह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण गढ़वाल में दिया जा रहा है, लेकिन कुमाऊं में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के साथ भेदभाव कर रहा है। जुलाई में सीएम से मिलकर इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महानिदेशक परिवार कल्याण देहरादून से भी इस संबंध में गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन महज आश्वासन पर ही काम चल रहा है। महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। कई कर्मचारी 30 से ...