सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- शिवहर। स्वास्थ्य विभाग द्वाराविधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शिवहर नगर के जीरो माइल चौक से शुरू होकर समाहरणालय परिसर में समापन किया गया । जहां सिविल सर्जन एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से संबोधन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन द्वारा आम लोगों से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी की अपील की गई। विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 11 नवंबर को मतदान के लिए अपील की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों सहित एएनएम स्कूल शिवहर की छात्राओ के सक्रिय सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...