समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। मतदान के दिन यानी गुरुवार को वोटिंग के दौरान किसी की तबीयत बिगड़ने की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां पर जीवनरक्षक दवाओं व उपकरण से युक्त एंबुलेंस में दो-दो डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर एक इमरजेंसी क्विक रिस्पांस टीम गठित कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...