देवरिया, नवम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग को 22 बाबू मिले हैं। शासन से मिले 23 बाबूओं में 22 ने ज्वाइन किया है। सात बाबूओं का सीएमओ ऑफिस तथा 15 की जिले के सीएचसी,पीएचसी पर तैनाती की गयी है। इससे बाबूओं की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। बाबुओं के मिलने से विभाग के कार्यो में तेजी आएगी। स्वास्थ्य विभाग में जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां लिपिकों का पद है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी बाबू का पद स्वीकृत है। स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं को क्रियान्वयन करने, कर्मचारियों का वेतन बनाने, सर्विस बुक में जरूरी सूचनायें दर्ज करने, मेडिकल क्लेम, मृतक आश्रित की नियुक्ति आदि...