बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। स्वास्थ्य विभाग को 18 कनिष्ठ सहायक मिले हैं। इनका नियुक्ति पत्र सीएमओ कार्यालय पहुंच गया है। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए अभी तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। प्रदेश मुख्यालय से जिलों में कनिष्ठ सहायकों की तैनाती की गई है। इनका नियुक्ति-पत्र लेने के लिए सीएमओ कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी व स्टेनो अनिल कुमार लखनऊ गए थे। वहां से 18 लोगों की तैनाती करते उनका नियुक्ति पत्र डिप्टी सीएमओ को सौंपा गया है। इन स्टॉफ के आने से विशेषकर सीएचसी पर स्टॉफ की कमी कुछ हद तक दूर हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...