सहारनपुर, सितम्बर 23 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर मजनूवाला रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में छापेमारी की। हालांकि एक नर्सिंग होम संचालक के नहीं मिलने पर कर्मचारी से दस्तावेज मांगने पर वह टीम को नहीं दिखा पाए। जिस कारण कुछ देर के लिए नर्सिंग होम को बंद करा दिया गया। वहीं, मोहल्ला पठानपुरा बेरियान में भी एक चिकित्सक के यहां जांच की गई। हालांकि टीम के मुताबिक कोई अनियमितता नहीं पाई गई। एसीएमओ डॉ. कपिल देव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुभाष चौक के पास मजनूवाला रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान टीम को नर्सिंग होम में संचालक वहां नहीं मिले। जब एसीएमओ ने नर्सिंग होम में मौजूद कर्मचारियों से दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखाए पाए। जिसके बाद टीम ने सभी कर्मचारियों को बाहर कर वहां पर ताले लगाक...