भागलपुर, सितम्बर 24 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता उच्च न्यायालय पटना के पारित न्यायाधीश के अनुपालन में बुधवार को सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत संचालित प्राइवेट अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक जांच घर का जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग को प्राप्त हुआ है। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल द्वारा अस्पताल प्रबंधक सहित दो चिकित्सा पदाधिकारी को टीम में रख कर जांच कराई गई। जांच के दौरान पंजीयन प्रदूषण सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट हायर फिजिकल बेड, ओटी की व्यवस्था, डॉक्टर की उपलब्धता आदि की जांच की गई। रेफरल अस्पताल प्रभारी ने बताया कि जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन दिए जाने के बाद इसे जिला को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...