प्रयागराज, अप्रैल 19 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कौड़िहार का औचक निरीक्षण किया। केंद्र में कोल्ड चेन प्वाइंट, प्रसव कक्ष व ओटी में दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा परखा गया। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने को कहा गया। इसके बाद टीम रेरूआ उपकेंद्र के अंतर्गत उल्दा प्राथमिक विद्यालय व उपकेंद्र हथिगहा का भी निरीक्षण किया गया। दोनों केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री न मिलने पर उसकी जानकारी चिकित्सा अधिकारी को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...