बागेश्वर, सितम्बर 11 -- बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए आगामी स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को ई-ब्राउज़र तैयार करने और नगर निकायों के वाहनों पर जिंगल्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। कलक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टमटा ने बताया कि अभियान को बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ एनीमिया, टीबी, मुख, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रसव...