बलरामपुर, मई 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2371 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। जिसमें 988 पुरुष, 807 महिलाएं तथा 576 बच्चे शामिल हैं। सीएमओ ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कर रहे चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की जांच व दवा न लिखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जन आरोग्य मेले में इलाज के लिए आए मरीजों को समस्त आवश्यक औषधियां व जांचे पीएचसी पर ही उपलब्ध हों। इस मौके पर प्र...