कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान खांसी, सर्दी व वायरल फीवर के मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों ने 3353 मारजों का उपचार करने का दावा किया है। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर, सेलरहा पश्चिम, शमसाबाद एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटौना का निरीक्षण किया। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने 3353 मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज करते हुए 23 गम्भीर रोगियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस दौरान मेले में आने वाले 112 पात्रों को गोल्डेन कार्ड जारी करते हुए 161 की आभा आई भी बनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...