गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। पटेलनगर स्थित ई-ब्लॉक जीडीए मार्केट में रविवार को राष्ट्रीय जन सेवा समिति के सहयोग से गणेश अस्पताल ने नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला लगाया। करीब 250 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। गणेश अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आँखों की जांच, संपूर्ण रक्त गणना, ह्रदय की जांच, शुगर, बीपी सहित विभिन्न जांच की गई। शिविर में विधायक संजीव शर्मा, अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले व पार्षद शीतल चौधरी, संस्था विनीत त्यागी, अस्पताल के महाप्रबंधक संजय केसरवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...