चंदौली, फरवरी 17 -- चंदौली। जिले के दो शहरी और 21 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1462 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क परामर्श के साथ दवाएं मुहैया करायी गई। इस दौरान सीएमओ डा. वाईके राय ने कहा कि मेले में 644 पुरुष, 557 महिला और 242 बच्चे का इलाज हुआ। वहीं उन्हें दवा वितरित की गई। जबिक 270 मरीजों की स्कीन, 40 मरीजों का ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके अलावा फीवर के 62, गैस्ट्रो के 194 और लीवर के 104 एवं सांस के 64 मरीज का इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। समय-समय स्वास्थ्य परीक्षण करना बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...