जामताड़ा, नवम्बर 16 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड के पहरुडीह में बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में वह पहली बार जब इस गांव में आए थे तो ग्रामीणों ने सड़क की मांग की थी लेकिन कुछ तकनीकी समस्या रहने के कारण सड़क नहीं बन पा रहा था। आज सभी समस्या का समाधान कर दिया गया है और सड़क का शिलान्यास भी हो गया जल्दी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य दीपिका बेसरा, मुखिया जलसर सोरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...