बोकारो, नवम्बर 28 -- नावाडीह। चुनाव आयोग के एसआईआर (स्पेशल इंटेसीव रिवीजन) को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफज्ञन अंसारी द्वारा किए गए विवादास्पद बयान की नावाडीह में भाजपा व आजसू ने निंदा की है। साथ ही मुख्यमंत्री से मंत्री को हटाने की मांग की है। भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी फूलचंद किस्कू ने कहा कि भारत का संविधान भारतीय नागरिकों को वोट देने का अधिकार देता है और घुसपैठियों के नाम काटने की इस कवायद से झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों को बिना किसी विदेशी हस्तक्षेप के अपने प्रतिनिधि चुनने में आसानी होगी। ऐसे में मंत्री द्वारा एसआईआर को आने वाले बीएलओ को बंधक बनाने की बात कहना उनकी गलत मानसिकता व बौखलाहट का परिणाम है। नावाडीह सांसद प्रतिनिधि सह आजसू नेता दीपू अग्रवाल ने भी निंदा की। भाजपा के गणेश यादव, दिनेश यादव, खेमलाल महत...