पटना, नवम्बर 24 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुनः विश्वास जताने और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि नई सरकार का मुख्य लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को शहरों से लेकर गांव तक सुलभ बनाना है। एनडीए सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता को स्वास्थ्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...