अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम बदलते ही वायरल बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। खासकर बच्चों को। सरकारी व निजी अस्पतालों में इन दिनों बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में ही 120 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंचे, जिनमें से 20 को गंभीर स्थिति देखते हुए भर्ती करना पड़ा। उधर, मलखान सिंह जिला अस्पताल में भी 70 से अधिक बच्चे वार्डों में भर्ती हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव और साफ-सफाई की कमी के चलते बच्चों में वायरल तेजी से फैल रहा है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों को यह जल्दी जकड़ रहा है। अभिभावकों को सलाह दी जा रही है कि बच्चों को धूप से बचाकर रखें, हल्का और पौष्टिक आहार दें और साफ पानी ही पिलाएं...