प्रयागराज, मार्च 2 -- अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट में रविवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं का स्वस्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। शिविर में रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ. राधा सक्सेना एवं सचिव डॉ. निरुज चुग मेडिकल टीम के साथ पहुंचे और 350 छात्र-छात्राओं का मेडिकल परीक्षण दवाएं बांटी। उपश्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने रोटरी क्लब के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किया। फिजीशियन शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित बंसल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मानस तिवारी, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. अमित यादव ने बच्चों का जांच किया। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्रा, कैप्टन सूरज सिंह ने डॉक्टरों और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...