गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर। नर्स दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता अग्रवाल मैजूद रहीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नर्सें हमारे स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत नींव हैं। वे न केवल मरीजों की सेवा करती हैं, बल्कि हर कठिन घड़ी में धैर्य और करुणा के साथ खड़ी रहती हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष रीति अग्रवाल, प्राची जैन, अंशु अग्रवाल, रीता भलोटिया, पूजा गोयल, रुचि अग्रवाल, मृणालिनी, सपना सिंघानिया, दिशा टिबरीवाल, क्षमता अग्रवाल, प्रभा, प्रज्ञा, तृषला मंझानी एवं रुचि आशीष शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...