मऊ, अगस्त 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के वलीदपुर स्थित विभिन्न मोहल्ले तथा भीरा में गुरुवार को जिला मुख्यालय से आई यूनिसेफ की टीम एवं स्थानिक सरकारी चिकित्सकों ने पहुंचकर टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को समझाकर लगभग 64 बच्चों को टीका लगवाया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन सौरभ ने टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवार के लोगों को समझाया। बताया कि टीकाकरण हो जाने से इन नन्हे मुन्ने बच्चों में होने वाली बीमारियों से जहां छुटकारा रहेगा, वहीं आपका बच्चा भी स्वस्थ रहेगा। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में किसी प्रकार लापरवाही नहीं करने की चेतावनी दी। कहा कि सरकार सभी को स्वस्थ एवं सुखद जीवन जीने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका आप लोग लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...