मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- बुधवार को सीएचसी प्रभारी के नेत्तृव मे स्वास्थ विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान छापेमारी अभियान में दो अवैध पैथोलॉजी लैबों को सील किया है। अभियान के दौरान नगर की लैब संचालकों में हड़कंप मचा रहा। सीएचसी के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा. अवनीश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से नगर में कई ऐसी लैबों के बारे में सूचना मिल रही थी जो अवैध रूप से संचालित हो रही थी। बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम के साथ बड़ा बाजार स्थित दो पैथोलोजिक लैबों पर छापा मारा गया। जांच में लैब न तो पंजीकृत पाया गया । लैब संचालक के पास शैक्षिक के अभिलेख भी नहीं पाए गए हैं। जांच पड़ताल के बाद दोनों लैबों पर सील की कार्रवाई की गई है। लैबों पर हुई कार्रवाई के बाद नगर में चल रही अवैध लैब के संचालकों में हड़कंप मचा रहा। बताया कि अभियान सीएमओ डा सुनील तेवति...