श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा घुमना गांव में खसरे का प्रकोप फैला है। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। स्वास्थ्य टीम ने गांव में पहुंच कर कैंप करके दवाएं वितरित की। घुमना में खसरे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुमन बाबू थापा के नेतृत्व में एएनएम कुमकुम वर्मा, आशा कार्यकर्ता गीता शर्मा और संगिनी पुष्पा देवी गांव पहुंचीं। टीम ने खसरे से पीड़ित कविता, बबिता, अर्चना, विनीता समेत कुल आठ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और तत्काल आवश्यक दवाओं का वितरण किया। स्वास्थ्य टीम ने गांव में लोगों को खसरे के लक्षण, बचाव के उपाय और समय से इलाज कराने के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया। डॉ थापा ने बताया कि ...