हापुड़, सितम्बर 10 -- सरस्वती अस्पताल के चिकित्सकों ने बुधवार को राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी देना और उनके समाधान के प्रति जागरुक करना था। शिविर के दौरान छात्रों को पोषण संबंधी कठिनाइयां, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां, जोखिमपूर्ण व्यवहार और किशोरावस्था से जुड़ी अन्य चिकित्सकीय समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई और छात्रों को इसने बचाव के उपाय भी बताए गए। इस मौके पर डॉक्टर भावना कोहली, डॉक्टर रीमी सिंह, डॉक्टर आशीष चौहान, डॉक्टर दीपांशा माथुर, प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...