गढ़वा, नवम्बर 16 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। रंका प्रखंड के अंतर्गत गोदरमाना के रविवारीय बाजार में गुरू पद इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के द्वारा स्वास्थ्य जांच शरीर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर उपस्थित डॉक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। जागरूकता का भी अभाव है। शिविर में काफी संख्या में लोग बीपी और शुगर से पीड़ित मिले। महिलाओं में खून की भारी कमी देखी गई। कई बच्चे एनीमिया से पीड़ित पाए गए। लोगों का जांच कर जरूरी दवाइयां दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को रंका में विशेष शिविर का आयोजन होता है। जांच टीम में मौके पर डॉक्टर अभिषेक के अतिरिक्त डॉक्टर अश्वनी पांडेय, सहयोगी अनिल कुमार, विपिन पासवान, सुनील माली, रवि तिवारी शामिल थे। कार...