बेगुसराय, अगस्त 18 -- छौड़ाही। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कचहरी ग्राम स्थित काली मंदिर परिसर मे सोमवार को हसनपुर चीनी मिल के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हसनपुर चीनी मिल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. वजिहुम नजर ने दो दर्जन से अधिक सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य मरीजों का चिकित्सिय जांच कर मरीजों के बीच मुफ्त में दवा वितरित की। इस अवसर पर हसनपुर चीनी मिल कर्मी मंजरूल, शिवराम कुमार, घनश्याम कुमार,चंदन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...