बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। यातायात माह के तहत मंगलवार को चौकी चौराहे पर रोटरी क्लब वेस्ट एवं कन्या फाउंडेशन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से मेडिकल कैम्प लगाया गया। इसमें ऑटो-ई रिक्शा समेत अन्य वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराने के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से रक्तदान भी किया गया। इस अवसर पर सीओ ट्रैफिक अंजनी कुमार तिवारी, टीआई रणजीत सिंह, टीएसआई मनीष कुमार दुबे, विनीत कुमार, कपिल कुमार राघव, विपुल प्रशान्त त्यागी, रामवीर सिंह, गजेन्द्र शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी, डॉक्टर एवं क्लब से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...