श्रीनगर, मई 3 -- धारी देवी के समीप विगत लंबे समय से बीमार चल रहे साधु की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की। श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि साधु काफी बुजुर्ग था व लंबे समय से बीमार चल रहा था। बताया कि साधु की मौत प्राकृतिक है। बताया कि साधु के पास किसी तरह का पहचान पत्र नहीं था, शव का पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद विधि विधान से पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...