अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बढ़ती सर्दी ने स्वास्थ्य पर स्पष्ट असर दिखाना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में इन दिनों सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और सांस संबंधी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। मरीजों को उपचार के साथ ठंडी हवाओं से बचने की सलाह भी दी जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट और हवा में नमी बढ़ने से वायरल संक्रमण अधिक सक्रिय हो जाता है, जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। इसके चलते पिछले एक सप्ताह से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। दीनदयाल अस्पताल में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज सिर्फ सांस की समस्या लेकर अस्पताल आ रहे हैं। इनमें अस्थमा, एलर्जी और पुरानी श्वसन बीमारियों से पीड़ित लोगों की हालत अधिक बिगड़ रही है। डॉक्टरों का मानना है कि सर्द हवा के साथ प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ गई ह...